हरियाणा : देश के
साथ-साथ प्रदेश में कोरोना का कहर अब कम होता हुआ नजर आ रहा है। पिछले कई दिनों
में हरियाणा में कोरोना के माम्ले कम होने लगे हैं। अब खबरें सामने आ रही हैं कि 1 जून से प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जा
सकते हैं। गौरतलब है कि शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों
को पत्र भेजकर स्टूडेंट्स, स्कूल में बैंच, कमरों की संख्या सहित
इंफ्रास्ट्रक्चर की स्कूल वाइज डाटा भेजेने के आदेश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा
सरकार ने कोरोना के कारण जून की गर्मियों की छुट्टियों को पहले ही घोषित कर दिया था जो अब 31 मई, 2021 को समाप्त हो जाएंगी। हरियाणा सरकार द्वारा
जारी किए गए कुछ दिशानिर्देशों के तहत स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
इससे पहले रविवार को
हरियाणा के राज्य शिक्षा मंत्री कवर पाल ने घोषणा की थी कि हरियाणा माध्यमिक
शिक्षा बोर्ड 15 जून 2021 से 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। बता दें कि साथ ही हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण रद्द कर दी गई हैं। स्कूल
लेवल पर आयोजित टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर स्टूडेंट्स को अंक दिए
जाएंगे।
यह भी देखें : टोल प्लाजा के लिए नियमों में बदलाव, लंबा जाम होने पर नहीं देना होगा टोलटैक्स
0 Comments