Artikel Terbaru

Breaking News
Loading...

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: सिरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित, HLP के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा भी मौजूद



हरियाणा :  सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज 21 जून को जिला में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि जिला स्तरीय योग कार्यक्रम चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टी पर्पज हॉल में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम पूर्ण रूप से सरकार की हिदायतोनुसार कोरोना नियमों की पालना सुनिश्चित की गई। साथ ही सिमित और निर्धारित संख्या अनुसार ही योग साधकों ने भाग लिया।

वहीं कार्यक्रम में बीजेपी के जिला अध्यक्ष आदित्य देवीलाल, बीजेपी नेता जगदीश चोपड़ा, हरियाणा लोकहित पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोबिंद कांडा, उपायुक्त अनीश यादव तथा पुलिस अधीक्षक भूपिंदर सिंह सहित योग साधकों ने योग में भाग लिया। योग दिवस पर प्रधानमंत्री, आयुष मंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया।

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में 50 स्थानों पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को बी विद योगा-बी एट होम थीम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने जिला वासियों को योग को अपनी जीवन की दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए आह्वाहन किया।


 

Post a Comment

0 Comments