Artikel Terbaru

Breaking News
Loading...

हरियाणा में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी रिमझिम बारिश

प्रदेश में जून का महीना शुरू होते ही तापमान बढ़ने से गर्मी का कहर देखने को मिला। इस बीच हुई बारिश से आमजन को बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि 40 डिग्री के इस तापमान के बीच प्रदेश में कल मौसम का मिजाज बदला और शाम को कई जिलों में रिमझिम बारिश हुई।


वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पंजाब पर बन रहे पश्चिमी विक्षोभ सर्कुलेशन का असर शनिवार को भी कई जिलों में देखने को मिलेगा। जिसके चलते कई जिलों में बूंदाबांदी की संभावना है। वहीं इसके बाद 7 जून से मौसम शुष्क होगा और प्रदेशवासियों को फिर से गर्मी का कहर सहना पड़ सकता है।



यह भी देखें : देखिए आज की 11 बड़ी खबरें 11 मिनट में लगातार || 5Jun2021 || khabar11india 
 

Post a Comment

0 Comments