ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके फ्रीस्टाइल पहलवान सुमित मलिक डोप टेस्ट में नाकाम हो गए हैं। आपको बता दें कि डोप टेस्ट में नाकाम होने की वजह से सुमित मलिक टोक्यो ओलंपिक 2020 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। दरअसल, युनाइेड वल्र्ड रेसलिंग द्वारा आयोजित ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान सुमित मलिक का डोप टेस्ट किया गया था। जहां पहलवान सुमित ने सोफिया में ही 125 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के लिए ओलंपिक का टिकट हासिल किया था।
ऐसे में अब डोप टेस्ट में ओलंपिक में भारत ने 125 किलोग्राम कैटेगरी की सीट गंवा दी है। हालांकि पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे रहे थे कि सुमित मलिक को ओलंपिक में भाग लेने से निलंबित नहीं किया जाएगा। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि सुमित मलिक इस साल टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
यह भी देखें : हरियाणा में आज फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में होगी रिमझिम बारिश
0 Comments