देशभर में लगातार बढ़ रहे सोना-चांदी की कीमतों में इस हफ्ते भी उछाल दर्ज किया गया है। बता दें कि सोमवार के मुकाबले आज सोने और चांदी दोनों के ही कीमतों में इजाफा हुआ है। वहीं इंडिया बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिएशन के मुताबिक, आज सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरट सोने की कीमत में 241 रुपये और चांदी की कीमत में 544 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
8 जून की सुबह 24 कैरेट सोने की कीमत 49047 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जिसका भाव पिछले कारोबारी दिन सोमवार की शाम को 48806 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी भी महंगी हुई है, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट मंगलवार सुबह 71294 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। जो सोमवार की शाम को 70750 रुपये प्रति किलो था।
यह भी देखें : देश के इन राज्यों में बढ़ते तापमान के बीच भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग की चेतावनी
0 Comments