देशभर में आज एक बार फिर
आमजन को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों बढ़ोतरी की गई है। आपको
बता दें कि कई शहरों में आज पेट्रोल का भाव 24-28 पैसे और डीजल का भाव 26-28 पैसे प्रति लीटर तक का बढ़ाया गया है।
वहीं अगर दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 28 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 95.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। जबकि डीजल का भाव 27 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 86.22 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव 101.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 93.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में 105 रुपये का आंकड़ा पार कर चुका है। साथ ही आज यहां डीजल का भाव 98 रुपये प्रति लीटर से अधिक है।
यह भी देखें : देखिए आज की 11 बड़ी खबरें 11 मिनट में लगातार || 6Jun2021 || khabar11india
0 Comments