Artikel Terbaru

Breaking News
Loading...

कोरोना काल में बिजली निगम पर पड़ा असर, 8 लाख तक बढ़े डिफाल्टर

कोरोना संक्रमण के चलते हरियाणा के लोगों की आमदनी घटने का सीधा असर बिजली निगमों पर पड़ा है। आपको बता दें कि इस दौरान 8 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता समय पर बिल भुगतान नहीं करने पर डिफाल्टर हो गए। ऐसे में डिफाल्टरों में ग्रामीण, शहरी, उद्योगपतियों समेत सरकारी विभाग भी शामिल हैं।


पहले जहां करीब 16 लाख उपभोक्ता डिफाल्टर थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 2361610 हो गई है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पर 2104 करोड़ और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पर 4707 करोड़ रुपये की बकाया राशि है। प्रदेश में करीब 76 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं।


वहीं आंकड़ों के हिसाब से सवा साल पहले 1558232 उपभोक्ताओं पर बिजली निगमों के 4959.61 करोड़ रुपये बकाया थे। शहरी घरेलू उपभोक्ताओं पर 593.37 करोड़ रुपये, ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं पर 2779.66 करोड़, कृषि उपभोक्ताओं पर 177.73 करोड़, गैर घरेलू उपभोक्ताओं पर 487.98 करोड़, इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं पर 572.96 करोड़, सरकारी विभागों पर 347.91 करोड़ रुपये बकाया थे।


यह भी देखें : हरियाणा की बेटी ने एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल 


 

Post a Comment

0 Comments