दुबई में जारी एशियाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले भिवानी जिले की बेटी पूजा रानी ने इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने उन्हें बधाई दी है।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर दी बधाई
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूजा रानी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया कि भारतीय मुक्केबाज हरियाणा के भिवानी जिले की बेटी पूजा रानी को एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने की हार्दिक बधाई झंडा ऊंचा रहे हमारा।
बता दें कि रविवार को दुबई में जारी 2021 एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 75 किग्रा फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान की मावलूदा मोल्दोनोवा एकतरफा हराते हुए भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। पूजा ने उज्बेकिस्तान की मोल्दोनोवा को इस मुकाबले 5-0 से हराया। बता दें कि यह पूजा का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले 2019 में बैंकॉक में पहला गोल्ड जीता था।
यह भी देखें : कैथल में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने मनाया काला दिवस, सरकार विरोधी नारे लगाए
0 Comments