Artikel Terbaru

Breaking News
Loading...

कैथल में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने मनाया काला दिवस, सरकार विरोधी नारे लगाए

हरियाणा कैथल में आज लघु सचिवालय में बर्खास्त पीटीआई टीचरों ने काला दिवस मनाया और सरकार विरोधी नारे लगाए। पत्रकारों से बात करते हुए पीटीआई नेताओं ने कहा कि 1 वर्ष पूर्व 1 जून और 2 जून को पीटीआई अध्यापकों को हरियाणा सरकार ने हटा दिया था आज पूरा 1 वर्ष हो चुका है। जबकि सरकार ने वायदा किया था कि किसी भी पीटीआई के घर का चूल्हा नहीं बुझने दिया जाएगा। 

जींद उपचुनाव में भी सरकार ने अखबारों के माध्यम से वायदा किया था कि सभी पीटीआई टीचरों को शिक्षा विभाग में ही समायोजित कर लिया जाएगा। इस तरह के आश्वासन सरकार कुछ महीने पहले भी दे चुकी है। परंतु अभी तक किसी भी पीटीआई को दोबारा नौकरी पर नहीं रखा गया है।

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने 10 वर्ष तक काम किया है और आज हम सड़कों पर है। घर चलाना मुश्किल हो गया है, सरकार से निवेदन है कि हमारी मांगों को माने और हमें दोबारा नौकरी पर रखा जाए। अन्यथा आंदोलन फिर से शुरू किया जाएगा।


यह भी देखें : देखिए आज की 11 बड़ी खबरें 11 मिनट में लगातार || 31/05/2021 || khabar11india

Post a Comment

0 Comments