Artikel Terbaru

Breaking News
Loading...

किसानों को विज की चेतावनी, कानून हाथ में लिया तो कार्रवाई पक्का

हरियाणा सरकार और किसानों के बीच लगातार बढ़ते जा रहे टकराव को लेकर आज हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों को दो टूक बड़ी चेतावनी दी है। बता दें कि अनिल विज ने देवेंद्र बबली मामले में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह का विरोध बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन करना है तो करें काले झंडे-बैनर दिखाएं, लेकिन 200 मीटर दूर से करें।


दरअसल, देवेंद्र बबली के जोरदार विरोध को लेकर गृहमंत्री काफी सख्त नजर आए और सख्त लहज़े में ही उन्होंने कहा कि आप किसी को कार्यक्रम में न जाने दें, घर न जाने दें, किसी को अस्पताल में रोगियों का हाल जानने न जाने दें आखिर ये कैसा आंदोलन है। उन्होंने बताया कि बीते रोज हुए प्रकरण की एक-एक बात FIR में दर्ज है और इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अनिल विज ने आज कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।



 

Post a Comment

0 Comments