देशभर में कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। जिसे लेकर प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश भी दे दिए है। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना लॉकडाउन को लेकर कहा है कि अगर लोग लापरवाह हुए और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों को नजर अंदाज किया, तो दी गई ढील भी वापिस ली जा सकती है।
अनिल विज ने बताया कि अनलॉक बढ़ाना या कम करना अब लोगों के हाथ में है, क्योंकि लोग अगर नियमों का पालना करेंगे तो केस नहीं बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पालन नहीं किया गया तो केस बढ़ेंगे । ऐसे में अगर केस बढ़ गए तो दी गई सुविधाओं को वापिस लेने पर भी विचार करना पड़ेगा।
0 Comments