देशभर में लंबे समय से चल
रहा किसान आंदोलन को लेकर किसानों में अब भी रोष का माहौल बरकरार है। ऐसे में
संयुक्त किसान मोर्चा ने जेजेपी-बीजेपी के नेताओं के लिए गांवबंदी का ऐलान कर दिया
है। साथ ही किसान 26 जून को आंदोलन के 7 महीने पूरे होने पर राजभवन पर प्रदर्शन करके राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।
आपको बता दें कि संयुक्त किसान मोर्चा की शुक्रवार को कुंडली बॉर्डर पर बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि जेजेपी व बीजेपी के नेताओं का विरोध जारी रखा जाएगा और उनके लिए गांवबंदी की जाएगी। जिसके लिए गांवों में अभियान चलाया जाएगा और लोगों से नेताओं को शादी और अन्य किसी भी निजी कार्यक्रम में नहीं बुलाने की अपील की जाएगी।
वहीं शहर में निजी कार्यक्रम में जाने पर नेताओं का विरोध नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई गई। किसान नेताओं ने कहा कि उन पर कितने भी मुकदमे दर्ज किए जाएं, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं और उनका आंदोलन लगातार बढ़ता जाएगा।
यह भी देखें : देखिए आज की 11 बड़ी खबरें 11 मिनट में लगातार || 12Jun2021 || khabar11india
0 Comments