हरियाणा भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने टेक्यो ओलंपिक से पहले बड़ा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, विनेश ने शुक्रवार को पोलैंड ओपन के 53 किग्रा में स्वर्ण पदक जीतकर साबित किया कि तोक्यो ओलिंपिक के लिए उनकी तैयारियां सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। 26 साल की विनेश का यह सत्र का तीसरा खिताब है। बता दें कि इससे पहले उन्होंने मार्च में माटियो पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैम्पियनशिप का स्वर्ण पदक भी अपनी झोली में डाला था।
शुरुआत में 2019 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर विनेश को अपनी किसी भी प्रतिद्वंद्वी से परेशानी नहीं हुई और उन्होंने पोडियम में शीर्ष स्थान तक पहुंचने के दौरान केवल दो अंक ही गंवाए। फानल में यूक्रेन की बेरेजा के खिलाफ उन्होंने एक भी अंक नहीं गंवाया और 8-0 से जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट में विनेश को 2019 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक के खिलाफ अपने शुरुआती मुकाबले में 6-2 से जीत हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा। लेकिन अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी एमी एन्न फेर्नसाइड को महज 75 सेकेंड में हरा दिया। विनेश ने इस साल मार्च में मात्तेओ पेलिकोन और अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था। पोलैंड ओपन में गोल्ड हासिल कर इस 26 साल की यह पहलवान लगातार तीसरा सोने का मेडल हासिल किया।
यह भी देखें : किसानों ने BJP-JJP नेताओं के लिए गांवबंदी का किया ऐलान, जानिए क्या है किसानों की अगली रणनीति?
0 Comments